INFLUENCE OF MODERN PAINTING ON THE HANDICRAFTS OF JODHPUR जोधपुर के हस्तशिल्पों पर आधुनिक चित्रकला का प्रभाव
Journal: SHODHKOSH: JOURNAL OF VISUAL AND PERFORMING ARTS (Vol.2, No. 2)Publication Date: 2021-12-30
Authors : Manish;
Page : 124-133
Keywords : Modern Painting; Handicrafts; Jodhpur;
Abstract
सभ्यता के विकास क्रम के साथ ही हमें हस्तशिल्प सृजन कला के प्रमाण मिलते है। मानव द्वारा कई प्रकार के हस्तशिल्प बनाये गये, जिनका उपयोग कई रूपों में दृष्टिगत होता है। समय की मांग और इनकी उपयोगिता के आधार पर इनके स्वरूप बदलते गये। वर्तमान समय में प्रचलित कलाओं के रूप, आकार, भाव आदि परिवर्तित व प्रभावित हो चुके है। ऐसे में हस्तशिल्पीय जैसी प्राचीन कलाएँ कैसे अछूती रह सकती है। नूतन कला की चाह और नवीन प्रयोगों ने हस्तशिल्पीय कला के मायने ही बदल दिये है। इसी संदर्भ में जोधपुर जिले में बनाये जा रहे हस्तशिल्पों पर भी आधुनिक चित्रकला के प्रभावों को देखा जा सकता है। लकड़ी व लौह चद्दर से बने हस्तशिल्पों को संयुक्त व पृथक रूप में भी देखा जा सकता है। इस कार्य में लकड़ी व लौह चद्दर का 80ः20 भाग एवं सिर्फ लौह चद्दर से भी हस्तशिल्प बनाये जा रहे है, जिनमें आध्यात्मिक रूप, प्राकृतिक रूप, मानवाकृतियॉ व पशु-पक्षी रूपों का सृजन अत्यंत ही कलात्मक है। आपसी प्रतिस्पर्द्धाओं ने हस्तशिल्पी के भावों और विचारों को भी परिवर्तित कर दिया है। नये-नये वादों के प्रभाव के साथ पुरातन व आधुनिकता का मेल करते हुए हस्तशिल्पीय कला के क्षेत्र में मानों नवीन क्रान्ति का सूत्रपात किया जा रहा हो। वर्तमान समय में हस्तशिल्पीय कला भी आधुनिक चित्रकला के रंग, रूप और भावों का आवरण ओढ़ चुकी है।
Other Latest Articles
- Comparison of Legal Mechanisms Aimed at Harmonising Policies on Science, Technology and Innovation in Foreign Countries and the Russian Federation
- The Legal Status of Scientists in Russia and Abroad
- A VISUAL REPRESENTATION OF THE EDUCATION SYSTEM OF KERALAM THROUGH CARTOONS
- Analysis and Development of a Methodological Approach to Structuring the List of Documents Regulating Science and Technology, Formed through the Activities of Federal Executive Bodies and Organisations Subordinate to Them
- A GLANCE AT FOLK PERFORMANCE AND NON-NATIVE AUDIENCE
Last modified: 2022-01-10 18:04:29