ResearchBib Share Your Research, Maximize Your Social Impacts
Sign for Notice Everyday Sign up >> Login

मौलाना हसरत मोहानी का भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान

Journal: International Education and Research Journal (Vol.9, No. 8)

Publication Date:

Authors : ;

Page : 127-128

Keywords : कांग्रेस के अधिवेशन में शिरकत; गिरिफ्तारी व सज़ा; कांग्रेस की सदस्यता; पत्रकारिता;

Source : Downloadexternal Find it from : Google Scholarexternal

Abstract

इस शोध पत्र में मैंने मौलाना हसरत मोहानी का भारतीय राष्ट्रीय आंदोलनों में योगदान के बारे में अध्ययन किया है।गुलाम भारत को आज़ाद कराने के लिए कई आंदोलन हुए इन आंदोलनों में बहुत से हिन्दू-मुस्लिम नेताओं ने भाग लिया और अपना अपना विशेष योगदान दिया।इन नेताओं में बालगंगाधर तिलक,लाला लाजपतराय, बिपिनचंद्र पाल,सुभाषचंद्र बोस,मौलाना हसरत मोहान,मौलाना अबुलकलाम,मौलाना मो०अली,मौलाना शौकतअली आदि थे।भारतीय इतिहास में आंदोलन को एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया के रूप में देख सकतेहैं।आंदोलन एक महत्वपूर्ण आधार बना जिस पर आगे चल कर देश को आज़ादी प्राप्त हुई है। इसी आज़ादी को दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान मौलाना हसरत मोहानी का भी रहा है।यह एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम विद्वान,कवि(शायर),लेखक,पत्रकार,प्रसिद्ध राजनीतिक,निडर और बेबाक स्वतंत्रता सेनानी थे।यह हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए समर्पित थे।देश के बटवारे और अलग मुस्लिम राष्ट्र(पाकिस्तान) के विरोधी थे।वह बालगंगाधर तिलक के सिद्धांत"आज़ादी हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है" के कट्टर हिमायती थे।कांग्रेस के सदस्य बने लेकिन हमेशा पार्टी के गरमदल के साथ रहे।सम्पूर्ण स्वराज्य(complete independence) उनका नारा था।विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार एवं स्वदेशी आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के तमाम बड़े-बड़े नेताओं से उनके निकट के संबंध थे।यह अध्ययन हमें मौलाना हसरत मोहानी के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान को जानने में मदद करेगा।

Last modified: 2023-10-26 15:49:01