फ़िल्म समीक्षा: ‘लाइफ़ इज़ ब्यूटीफ़ुल’
Journal: Praxis International Journal of Social Science and Literature (Vol.4, No. 2)Publication Date: 2021-02-17
Authors : सुमित कुमार;
Page : 39-41
Keywords : प्रेम कहानी; त्रास्दी; ऐतिहासिक; देश-काल; यहूदी;
Abstract
एक बेहतरीन फ़िल्म के लिए उस फ़िल्म के हर क्षेत्र यथा निर्देशन, कहानी, अभिनय, संगीत और प्रस्तुतीकरण आदि में अच्छा होना चाहिए और ‘लाइफ़ इज़ ब्यूटीफुल' एक ऐसी ही फ़िल्म है। हिटलर और मुसोलिनी के ज़माने में यहूदियों के साथ हो रही अमानवीयता और इटली के राजनीतिक-सामाजिक घटनाक्रमों को चित्रित करती यह फ़िल्म जिसमें एक पिता, पुत्र और उसकी माता के जीवन मंत घटित हो रहे परिदृश्य को इस अंदाज़ में पेश करना कि पूरी फ़िल्म हास्यास्पद लगे पर उसके पीछे जो करुणा छिपी है वो किसी का भी हृदय द्रवित कर दे, ऐसा जादू सिर्फ रोबर्टो बेनाइनी ही कर सकते थे। उन्होंने न सिर्फ फ़िल्म में निर्देशन बल्कि अभिनय और लेखन भी किया है जो एक कलाकार की अद्भुत क्षमता को दर्शाता है। यही वजह है कि उन्हें इस फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार भी मिला तथा इस फ़िल्म को अन्य कई पुरस्कार भी मिले। साथ ही यह फिल्म पूरी दुनिया में सराही गई और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।
Other Latest Articles
Last modified: 2021-06-21 23:58:16