छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति
Journal: Praxis International Journal of Social Science and Literature (Vol.4, No. 3)Publication Date: 2021-03-18
Authors : शिव कुमार बंजारे;
Page : 47-50
Keywords : प्राचीन गौरव; आदिवासी; धान का कटोरा; लोक गाथा; छत्तीसगढ़ी साहित्य; इतिहास।;
Abstract
छत्तीसगढ़ भारत की ह्दय स्थल है यहां की अपनी सामाजिक संस्कृतिक मान्यता है, यह प्रदेश कला, संस्कृति, इतिहास, पुरातत्व गौरवशाली अतीत से अत्यंत संम्पन्न है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति अद्वितीय और जीवंत है यहां के लोगो की हर सांस में संस्कृति रची-बसी है। अपनी सांस्कृतिक विरासत में समृद्ध है। यहां की लोकगीत, लोकनृत्य, लोक संगीत लोकनाट्य आदि को देखना सुनना अत्यंत आनंददायक है। यहां की संस्कृति पूरे भारतवर्ष में अलग है जो यहां चारो ओर देखा जा सकता है।
Other Latest Articles
Last modified: 2021-06-21 01:51:29